पाकिस्तान के लिए एक और मुसीबत, सामने आए कोरोना के 270 नए मामले

पाकिस्तान के लिए एक और मुसीबत, सामने आए कोरोना के 270 नए मामले

इस्लामाबाद। पाकिस्तान दोहरे मुसीबत में पड़ गया है। एक तरफ पाकिस्तान बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। हाहाकार मचा हुआ है। वर्षा जनित आपदा में एक हजार से अधिक लोगों की जाने जा चुकी हैं और 15 से अधिक लोग घायल हैं। न जाने कितने घर बह गए। ऐसे में पाकिस्तान के लिए एक और …

इस्लामाबाद। पाकिस्तान दोहरे मुसीबत में पड़ गया है। एक तरफ पाकिस्तान बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है। हाहाकार मचा हुआ है। वर्षा जनित आपदा में एक हजार से अधिक लोगों की जाने जा चुकी हैं और 15 से अधिक लोग घायल हैं। न जाने कितने घर बह गए। ऐसे में पाकिस्तान के लिए एक और मुसीबत आन पड़ी है। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 270 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 270 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से अब तक 15,68,453 लोग प्रभावित हुए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान इसके कारण तीन मरीजों की मौत हुई। यहां पर इस प्राण घातक विषाणु के कारण अब तक 30,574 लोगों ने जान गंवाई है।

पाकिस्तान में शनिवार को 16,871 परीक्षण किए गए और सकारात्मकता अनुपात 1.60 प्रतिशत रहा। यहां पर 118 मरीजों की हालत नाजुक है।

ये भी पढ़ें:-नीदरलैंड में तेज रफ्तार ट्रक सामुदायिक ‘बारबेक्यू’ में घुसा, छह लोगों की मौत

ताजा समाचार

रायबरेली: बिजली विभाग के एक्सईएन समेत तीन अभियंता निलंबित, जानें पूरा मामला
UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें
संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 246 रनों का लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की दीं शुभकामनाएं,  कहा- यह पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक
नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे