ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली CNG कार, जानें इसके पावरफुल फीचर्स

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) घरेलू बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी फिर हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मारुति देश में अपने परिचालन के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दामों के चलते अब सीएनजी कारों की मांग …
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) घरेलू बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी फिर हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मारुति देश में अपने परिचालन के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दामों के चलते अब सीएनजी कारों की मांग बढ़ने लगी है। मारुति सुजुकी दोनों ही मामलों में सबसे आगे है। यहां मारुति की 5 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलती हैं। इनका माइलेज भी सबसे ज्यादा है।
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। इसका सीएनजी माइलेज 35.60 किमी/किग्रा है। वर्तमान में यह देश में बिकने वाली सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कार है। इसमें 1.0-लीटर K10C इंजन मिलता है। इस कार की कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है।
मारुति सुजुकी वैगन आर
मारुति सुजुकी वैगन आर लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। सीएनजी में इसका माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। वैगन आर दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। सीएनजी दो मॉडल LXi और VXi में आती है। इसकी कीमत 6.42 लाख-6.86 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। सीएनजी के साथ इसमें करीब 31.59 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है। इसमें 796cc थ्री-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इसे देश में सबसे कम शक्तिशाली सीएनजी कार है। इसकी कीमत 5.03 लाख रुपये से शुरू होती है। हाल ही में कंपनी ने Alto K10 को लॉन्च किया है, लेकिन इसका सीएनजी वर्जन आना बाकी है।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी (CNG) लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है। इसमें करीब 31.12km/kg का माइलेज मिल जाता है। डिजायर सीएनजी में 1.2-लीटर K12C इंजन मिलता है। खास बात यह है कि सीएनजी किट के बावजूद इस कार में अच्छा बूट स्पेस मिल जाता है। इस कीमत कीमत 8.23 लाख से 8.91 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट सीएनजी (CNG) पांचवें नंबर पर आती है। इसका माइलेज 30.90 किमी/किग्रा है। इसे सीएनजी मॉडल में हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह कार Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago को टक्कर देती है। स्विफ्ट सीएनजी भी काफी पावरफुल है। इसकी कीमत 7.77 लाख से 8.45 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- Jio दन-दना-दन: रिलायंस जियो की यूपी पश्चिम सर्किल में सबसे तेज पकड़, 5MHz स्पेक्ट्रम अपने नेटवर्क में जोड़ा