जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में लापता विदेशी पर्यटक को सेना ने बचाया

जम्मू। सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हंगरी के एक लापता पर्यटक को बचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक को ढूंढने के लिए 30 घंटे तक तलाश अभियान चलाया गया और उन्हें दुल गांव से बचाया गया। प्रवक्ता ने बताया, ”पर्वतारोहण के दौरान पर्यटक हिमालय पर्वतमाला …
जम्मू। सेना ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हंगरी के एक लापता पर्यटक को बचाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक को ढूंढने के लिए 30 घंटे तक तलाश अभियान चलाया गया और उन्हें दुल गांव से बचाया गया। प्रवक्ता ने बताया, ”पर्वतारोहण के दौरान पर्यटक हिमालय पर्वतमाला में उमसिला दर्रे में रास्ता भटक गये। भारतीय वायु सेना उन्हें इलाज के लिए विमान में उधमपुर ले गई।” पर्वतारोही एक्कोस वर्म्स ने समय पर उनकी रक्षा करने के लिए सेना को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ”मैं बहुत मुश्किल स्थिति में था…मैं भारतीय सेना का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे ढूंढ निकाला और मुझे सुरक्षित स्थान पर ले गए।”
ये भी पढ़ें- हर महीने 2.5 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ेगी मध्यप्रदेश सरकार- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह