Ganesh Chaturthi 2022: इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहा ये शुभ योग, गणपति को जरूर अर्पित करें ये चीजें

Ganesh Chaturthi 2022: इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहा ये शुभ योग, गणपति को जरूर अर्पित करें ये चीजें

Ganesh Chaturthi 2022 : इस साल गणेश चतुर्थी को लेकर बड़ी धूम है। गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह महापर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। 10 दिन का ये उत्सव 9 सितंबर यानी की अनंत चतुर्दशी के दिन खत्म होगा। विध्नहर्ता का त्योहार खासकर के …

Ganesh Chaturthi 2022 : इस साल गणेश चतुर्थी को लेकर बड़ी धूम है। गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान गणेश के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह महापर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। 10 दिन का ये उत्सव 9 सितंबर यानी की अनंत चतुर्दशी के दिन खत्म होगा।

विध्नहर्ता का त्योहार खासकर के महाराष्ट्र, कर्नाटक, हैदराबाद में मनाया जाता है। गणेश जी को ‘आदिपूज्य’ कहा जाता है, उनकी पूजा सभी भगवानों से पहले होती है। उन्हें प्रथम भगवान का आशीष मिला हुआ है। अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु-जन बड़े ही धूम-धाम के साथ सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी आदि में विसर्जन करते हैं।

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, हर महीने में दो गणेश चतुर्थी आती हैं। चुतर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित मानी जाती है। भाद्रपद अमावस्या के बाद आने वाली गणेश चतुर्थी का काफी ज्यादा महत्व होता है। इस दिन, भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था।

शुभ मुहूर्त

  • गणेश चतुर्थी बुधवार, अगस्त 31, 2022 को
  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 30, 2022 को शाम 03 बजकर 33 मिनट पर
  • चतुर्थी तिथि समाप्त – अगस्त 31, 2022 को शाम 03 बजकर 22 मिनट पर
  • गणेश पूजा मुहूर्त – सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपबर 01 बजकर 54 मिनट पर।
  • गणेश विसर्जन डेट – 9 सितंबर 2022 को अनंत चतुदर्शी के दिन

शुभ योग

  • रवि योग- सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 01 सितंबर को सुबह 12 बजकर 12 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त- रात 02 बजकर 44 मिनट से रात 03 बजकर 34 मिनट तक
  • निशिता मुहूर्त- सितम्बर 01 को सुबह 12 बजकर 16 मिनट से सितम्बर 01 को सुबह 01 बजकर 02 मिनट तक।

गणेश चतुर्थी के दिन अर्पित करें ये चीजें

दुर्वा घास
भगवान गणेश को दूब घास अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन दूब घास को गंगाजल से साफ करके इसकी माला बना लीजिए और भगवान गणेश को अर्पित करें।

मोदक
गणेश जी को मोदक बहुत प्रिय हैं ऐसे में आप जितने दिन भी गणेश जी को अपने घर में रख रहे हैं प्रत्येक दिन उन्हें मोदक का भोग जरूर लगाएं।

केले
भगवान गणेश को केले भी काफी पसंद हैं ऐसे में भगवान गणेश को लगने वाले भोग में केले को जरूर शामिल करें।

सिंदूर
गणेश जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है। सिंदूर को मंगल का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इस दौरान रोजाना भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं।

ये भी पढ़ें- मंगलवार को इन उपायों और मंत्रों से करे बजरंगबली को प्रसन्न, दूर होंगे सारे कष्ट

ताजा समाचार

Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर
रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम के बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव
Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी
Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट
Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे
लखीमपुर खीरी: बकरी चरा रही महिला पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत