लखनऊ : अतिक्रमण फैलाने वालों को दी गई हिदायत

लखनऊ । राजधानी को जाममुक्त बनाने के उद्देश्य से लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त के निर्देशों पर अधीनस्थ अधिकारी शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहे है। थानास्तर से पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों का जिम्मा उठा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को आलाधिकारी सड़कों पर उतरे और …
लखनऊ । राजधानी को जाममुक्त बनाने के उद्देश्य से लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त के निर्देशों पर अधीनस्थ अधिकारी शहर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहे है। थानास्तर से पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों का जिम्मा उठा रही है। इसी कड़ी में गुरूवार को आलाधिकारी सड़कों पर उतरे और दिनभर जाम लगने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आलाधिकारियों ने जाम लगाने वाले लोगों को हिदायत दी है।
बता दें कि, पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर के निर्देशन पर गुरूवार को एसीपी चौक आईपी सिंह के नेतृत्व एक अभियान चलाया गया। इस अभियान में चौक, ठाकुरगंज, नक्खास, बाजारखाला, सहादतगंज और दुबग्गा कोतवाली पुलिस ने बाजारों का निरीक्षण किया। इस अभियान के तहत पुलिसकर्मियों ने सड़क पर अतिक्रमण फैलाने वाले लोगों को हिदायत दी।
इसके अलावा सड़क में पार्क की गई गाड़ियों का चालान किया। बता दें कि संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया ने भी अतिक्रमण फैलाने वालों के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि, शहर को जाममुक्त बनाया जाए और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : 35 साल पहले नगर निगम में शामिल हुआ था चिनहट, विकास नहीं पकड़ पाया रफ्तार