रायबरेली : मालगाड़ी से कटकर इंजन में फंसा मवेशी , दो घंटे खड़ी रही दो ट्रेन

जगतपुर/ रायबरेली, अमृत विचार। लखनऊ प्रयागराज रेल ट्रैक पर रामचंद्रपुर हॉल्ट के पास बुधवार को मालगाड़ी के इंजन में एक बेसहारा मवेशी कटकर फंस गया। जिससे मालगाड़ी और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें करीब दो घंटे तक खड़ी रही। बुधवार को एक मालगाड़ी लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी। रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास निराश्रित मवेशी ट्रैक …
जगतपुर/ रायबरेली, अमृत विचार। लखनऊ प्रयागराज रेल ट्रैक पर रामचंद्रपुर हॉल्ट के पास बुधवार को मालगाड़ी के इंजन में एक बेसहारा मवेशी कटकर फंस गया। जिससे मालगाड़ी और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें करीब दो घंटे तक खड़ी रही।
बुधवार को एक मालगाड़ी लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी। रामचंद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास निराश्रित मवेशी ट्रैक पर आ गया ,और वह कटकर मालगाड़ी के इंजन में फंस गया। जिससे मालगाड़ी रुक गई। इस बीच मालगाड़ी के पीछे इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रयागराज जा रही थी, जो जो लक्ष्मणपुर स्टेशन पहुंची थी। इंटरसिटी ट्रेन को लक्ष्मणपुर स्टेशन पर रोका गया। उसके बाद मालगाड़ी के इंजन में फंसे मवेशी को बाहर निकाला गया । रेल ट्रैक साफ होने के बाद मालगाड़ी व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया।
स्टेशन मास्टर कौशलेंद्र शुक्ला ने बताया है कि मवेशी के फंस जाने से मालगाड़ी को रामचंद्रपुर स्टेशन पर रोका गया था। सिंगल ट्रेक होने की वजह से इंटरसिटी एक्सप्रेस को लक्ष्मणपुर में रोका गया। रेल ट्रैक साफ होने के बाद ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है।
यह भी पढ़ें –कानपुर : रैपिड रेल के लिए तैयार कराई जाएगी फिजबिलिटी रिपोर्ट, बैराज से अमौसी तक बनेगा ट्रैक