दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल और ऊधमसिंह नगर पहुंच रहे हैं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री, जारी हुआ कार्यक्रम

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल, ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। जानकारी के अनुसार, अजय भट्ट 24 अगस्त को 10ः40 बजे पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके पश्चात 11ः00 बजे संजय वन में पर्यटन से संबंधित रिव्यू बैठक करेंगे। जिसके …
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल, ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। जानकारी के अनुसार, अजय भट्ट 24 अगस्त को 10ः40 बजे पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जिसके पश्चात 11ः00 बजे संजय वन में पर्यटन से संबंधित रिव्यू बैठक करेंगे।
जिसके पश्चात केंद्रीय मंत्री 12ः30 बजे पंतनगर एयरपोर्ट में एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 2ः30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे और स्थानीय जनता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम भी सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।
25 अगस्त को अजय भट्ट सुबह 11ः30 बजे हल्द्वानी के कठघरिया इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करेंगे। और इसके पश्चात ब्लॉक कार्यालय में डिजिटल विलेज का उद्घाटन करेंगे। दोपहर दो बजे बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात करेंगे और रात्रि 8ः50 बजे पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।