बरेली: गेहूं और चावल अब मुफ्त नहीं, चुकानी होगी कीमत, आदेश जारी

अमृत विचार, बरेली। कोरोना काल के दौरान एनएफएसए ( खाद्य सुरक्षा अधिनियम ) के तहत दिया जाने वाला खाद्यान्न प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त कर दिया था। पिछले करीब ढाई साल से यह सुविधा सरकार की तरफ से दी जा रही थी, मगर अब कार्डधारकों को गेहूं व चावल का वितरण पूर्व की …
अमृत विचार, बरेली। कोरोना काल के दौरान एनएफएसए ( खाद्य सुरक्षा अधिनियम ) के तहत दिया जाने वाला खाद्यान्न प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए मुफ्त कर दिया था। पिछले करीब ढाई साल से यह सुविधा सरकार की तरफ से दी जा रही थी, मगर अब कार्डधारकों को गेहूं व चावल का वितरण पूर्व की तरह उचित दर पर किया जाएगा।
आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ द्वारा पत्र जारी कर सभी जिलापूर्ति अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई है। जिले में 25 अगस्त से जुलाई का एनएफएसए के तहत राशन का वितरण शुरू किया जाना है। जिसके बदले अब कार्ड धारकों को खाद्यान्न की कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि तेल, चना, नमक के अलावा पीएमजीकेएवाई (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) के तहत राशन का वितरण निशुल्क किया जाएगा।
पात्र गृहस्थी के तहत जनपद में 687491 कार्डधारक व 2962452 लाभार्थी हैं। वहीं अंत्योदय के तहत 99260 कार्ड धारक व 302861 लाभार्थी हैं। कुल 786751 कार्डधारक व 3265313 लाभार्थी हैं। जिन्हें राशन का वितरण किया जाना है। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि 25 से 31 अगस्त तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का वितरण कराया जाना है। जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल यानि कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति कार्ड और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को दो किलोग्राम गेहूं व तीन किलोग्राम चावल कुल पांच किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट का वितरण किया जाएगा।
जिसके लिए कार्ड धारकों को दो रुपये प्रति किलो गेहूं व तीन रुपये प्रति किलो चावल के लिए चुकाने होंगे। इसके साथ ही कार्ड धारकों को तेल, चना, नमक का वितरण निशुल्क किया जाएगा। सरकार की तरफ से महीने में दो बार राशन का वितरण कराया जा रहा है। जिसमें एनएफएसए और पीएमजीकेएवाई के तहत खाद्यान्न बांटा जा रहा है। जिसमें से अब एक चक्र के राशन के लिए कार्डधारकों को उचित दरें चुकानी पड़ेंगी।
25 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन का वितरण शुरू कराया जाएगा। जिसके लिए कार्ड धारकों को अब दो रुपये प्रति किलो गेहूं व तीन रुपये प्रति किलो चावल के लिए चुकाने होंगे। तेल, चना व नमक का वितरण निशुल्क होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भी राशन का वितरण फिलहाल निशुल्क जारी रहेगा—नीरज सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी।
यह भी पढ़ें- बरेली: मान्यता आठवीं तक और पढ़ाई करा रहे थे 12वीं की, छापेमारी कर हुआ खुलासा