बरेली: शिक्षक ने दो छात्रों को बेरहमी से पीटा, एक के आई गम्भीर चोटें, परिजनों ने थाने में दी तहरीर
बरेली, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव केसोपुर गुलड़िया के प्राथमिक विद्यालय के एक बच्चे की मारपीट का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। जहां सहायक अध्यापकों के द्वारा 2 छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। जिसमें एक कक्षा एक में पढ़ता है जिसकी उम्र 5 साल है और …
बरेली, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के गांव केसोपुर गुलड़िया के प्राथमिक विद्यालय के एक बच्चे की मारपीट का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। जहां सहायक अध्यापकों के द्वारा 2 छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। जिसमें एक कक्षा एक में पढ़ता है जिसकी उम्र 5 साल है और दूसरा चार में पढ़ता है जिसकी उम्र लगभग 7 साल है। जितेंद्र नाम के छात्र के गम्भीर चोटें आई हैं और दूसरे छात्र के हल्की-फुल्की चोटें आई हैं वहीं पूरे मामले में पीड़ित के परिवार ने थाना शीशगढ़ में शिकायती पत्र दिया है।
बच्चे के पिता दुर्गा प्रसाद ने बताया कि उनके व उनके भाई के बच्चों को सहायक अध्यापक विकास ने बच्चे को डंडो से इतनी बेरहमी से पीटा कि एक बच्चे की पूरी पीठ लाल हो गई और डंडों के निशान बने हुए हैं। अध्यापक ने बच्चों को घर पर बताने पर और पिटाई करने की धमकी दी जिससे कि वह दोनों बच्चे सहमे हुए हैं। जब बेटे की पिटाई के बारे में उनके घर वालों को पता चला तो अध्यापकों से शिकायत करने पर उल्टा उन्होंने जान से मारने की धमकी दे डाली। अब पीड़ित पिता दुर्गाप्रसाद ने थाना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है।
गांव में चर्चा यह भी है कि यह अध्यापक आकर फोन पर बात करता रहता है। सहायक अध्यापक विकास से संबंध में बात की तो उसने बताया कि यह बच्चे क्लास में आकर सो जाते थे कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह गांजे का नशा करते हैं और यह भी बताया कि इस तरीके से इस्तेमाल करते हैं जिसको लेकर उन्हें दंडित किया गया लेकिन इतनी चोट लग जाएगी यह पता नहीं था जिसको लेकर घर वालों से माफी भी मांग ली गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अफसरों की अनदेखी, परवान नहीं चढ़ पा रही पेयजल योजना