बहराइच : 48 खाद की दुकानों पर हुई छापेमारी, तीन दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड

बहराइच : 48 खाद की दुकानों पर हुई छापेमारी, तीन दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड

बहराइच, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर मंगलवार कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने जिले के 48 खाद की दुकानों पर छापेमारी की। रिकॉर्ड और स्टॉक बोर्ड सही न मिलने पर तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। खाद के 23 नमूना जांच के लिए भेजा। छापेमारी को लेकर …

बहराइच, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर मंगलवार कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने जिले के 48 खाद की दुकानों पर छापेमारी की। रिकॉर्ड और स्टॉक बोर्ड सही न मिलने पर तीन दुकानों का लाइसेंस निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। खाद के 23 नमूना जांच के लिए भेजा। छापेमारी को लेकर दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया।

शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम गठित कर खाद की दुकानों पर छापा मारने के निर्देश दिए। जिस पर मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने पयागपुर, उप कृषि निदेशक टीपी शाही महसी, मिहिपुरवा और नानपारा में भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ वर्मा, सदर तहसील में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी और कैसरगंज में कृषि रक्षा अधिकारी प्रियनंदा ने 48 दुकानों पर छापेमारी की।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान खाद के 23 नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। उन्होंने बताया कि गल्ला मंडी में संचालित अंकुर बीज भंडार, अब्दुल सईद खाद भंडार और मेसर्स जायसवाल ब्रदर्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन दुकानों पर खाद बिक्री का रिकॉर्ड, स्टॉक बोर्ड और रख रखाव में खामियां मिलीं। जिसके चलते निलंबन की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। कमी मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें –अगर आपको भी ब्लड प्रेशर लो और शरीर में ऊर्जा की कमी होने की रहती है समस्या, तो केला करें सेवन