संभल : असमोली सीडीपीओ के घर से उड़ाया दस लाख का माल, तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

संभल, अमृत विचार। असमोली विकासखंड में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी के मकान का ताला तोड़कर रविवार रात चोरों ने तीन लाख रुपये की नकदी, सोने के जेवर समेत 10 लाख का माल चुरा लिया। सूचना मिलने पर घर पहुंचीं सीडीपीओ ने वारदात की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की …
संभल, अमृत विचार। असमोली विकासखंड में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी के मकान का ताला तोड़कर रविवार रात चोरों ने तीन लाख रुपये की नकदी, सोने के जेवर समेत 10 लाख का माल चुरा लिया। सूचना मिलने पर घर पहुंचीं सीडीपीओ ने वारदात की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देहली दरवाजा निवासी शहाना खातून असमोली ब्लाक में बाल विकास परियोजना अधिकारी हैं। रविवार दोपहर वह जिला अमरोहा के सैदनगली में स्थित वह परिवार सहित पुराने घर पर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थीं। देर रात किसी समय चोरों ने उसके घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ माल चुरा लिया।
सोमवार सुबह सीडीपीओ सैदनगली से अपने कार्यालय में ड्यूटी पर चली गईं थीं। दोपहर को पड़ोसियों ने संभल में स्थित मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा देखकर सूचना सीडीपीओ को दी। इसके बाद वह मौके पर पहुंचीं और घर में घुसकर देखा तो सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था। सीडीपीओ ने बताया कि चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए और कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये की नकदी, सोने की चार अंगूठी, चार जोड़ी कानों के कुंडल, दो सोने की चूड़ी और एक सोने की गले की चैन सहित करीब दस लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। सीडीपीओ ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
किसानों के नलकूपों से स्टार्टर व बिजली सामान चुराया
संभल। हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात चोरों ने किसानों के खेत पर लगे नलकूपों की कोठरी का ताला तोड़कर आठ स्टार्टर चोरी कर लिए। किसानों ने सोमवार को थाना पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।
गांव धीमर खेड़ी, मोहम्मदपुर मालिनी में खेतों पर लगे किसानों के आठ नलकूपों से स्टार्टर व अन्य सामान चोरी कर लिया।
सोमवार सुबह जब खेतों पर काम करने गए किसानों ने नलकूप की कोठरी के ताले टूटे देखे तो होश उड़ गए। पास जाकर देखा तो नलकूप से स्टार्टर केबल गायब था। जिसकी किसानों ने आसपास के जंगल में तलाश की लेकिन स्टार्टरों का कहीं पता नहीं चल सका। जिसकी वजह से किसानों को 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया। सोमवार को दोनों गांवों के हनी पुत्र हाजी भूरे, उस्मान पुत्र रजाअली खान, सलीम पुत्र छुट्टन, मुकारिब पुत्र महमूद खान, अय्यूब पुत्र मिद्दु, मारूफ पुत्र फारुख अन्य किसान थाना पहुंचे और पुलिस को स्टार्टर चोरी की तहरीर दी।
ये भी पढ़ें:- संभल: हाईटेंशन लाइन से टकराया नल का सरिया, करंट से मिस्त्री समेत दो की मौत