तमिलनाडु: राजीव स्मारक पर ‘ध्यान’ के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करेंगे राहुल गांधी

तमिलनाडु: राजीव स्मारक पर ‘ध्यान’ के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करेंगे राहुल गांधी

चेन्नई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1991 में हुई अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के स्थान ‘श्रीपेरंबदूर स्मारक’ पर सात सितंबर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कुछ देर ‘ध्यान’ लगाएंगे और फिर कन्याकुमारी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि राहुल …

चेन्नई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 1991 में हुई अपने पिता राजीव गांधी की हत्या के स्थान ‘श्रीपेरंबदूर स्मारक’ पर सात सितंबर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कुछ देर ‘ध्यान’ लगाएंगे और फिर कन्याकुमारी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि राहुल गांधी का श्रीपेरुंबदूर स्मारक का यह पहला दौरा है। कांग्रेस विधायक दल के नेता के. सेल्वापेरुन्थगई ने कहा, ”हमारे नेता राहुल गांधी सात सितंबर को स्मारक का दौरा करेंगे।

वे कन्याकुमारी में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पूर्व ध्यान लगाएंगे, अपने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, प्रार्थना करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे।” उन्होंने बताया कि सुरक्षा अधिकारी अग्रिम तैयारियों के सिलसिले में जल्द ही श्रीपेरंबदूर स्मारक का दौरा करेंगे। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने संकेत दिया कि यह सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है कि श्रीपेरंबदूर में उचित व्यवस्था की जाए और पार्टी की राष्ट्रव्यापी यात्रा के उद्देश्य को ध्यान में रखा जाए।

सूत्रों के अनुसार, प्रार्थना, केंद्र में भाजपा शासन को उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्रवादी भावनाओं का आह्वान करने के लिए तिरंगे पर आधारित एक विषय पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा तमिलनाडु में सात से 10 सितंबर तक चार दिन चलेगी। इसके बाद 11 सितंबर से यात्रा पड़ोसी केरल में जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें – दिल्ली: हनुमान प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई, एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

ताजा समाचार

तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई
चित्रकूट में जेलर पर लगा बंदी के साथ मारपीट करने का आरोप: पिता ने कहा- डकैत गोप्पा के मामले में समझौते का दबाव
इटावा सफारी पार्क के विशेषज्ञों को मिली बड़ी कामयाबी, शेरों में माइक्रोबियल रजिस्टेंस का बनाया प्रोटोकाल
कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश
बहराइच: खेत में 6 माह के तेंदुए का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, दो दिन से मामले को दबाता रहा वन महकमा