Kylian Mbappe ने आठ सेकंड में किया गोल, 30 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

लिली (फ्रांस)। फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कायलिन एमबापे ने केवल आठ सेकंड में गोल करके फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की। एमबापे के शुरू में किए गए इस गोल की बदौलत उनकी टीम पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मैच में आखिर तक अपना दबदबा बनाए रखा और लिली को 7-1 से करारी …
लिली (फ्रांस)। फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कायलिन एमबापे ने केवल आठ सेकंड में गोल करके फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में पिछले रिकॉर्ड की बराबरी की। एमबापे के शुरू में किए गए इस गोल की बदौलत उनकी टीम पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने मैच में आखिर तक अपना दबदबा बनाए रखा और लिली को 7-1 से करारी शिकस्त दी।
दर्शक अभी अपनी सीट पर बैठ पाते और विरोधी टीम के खिलाड़ी संभल पाते कि एमबापे ने लियोनेल मेसी के पास पर गोल दाग दिया। एमबापे ने मैच में कुल तीन गोल किए।
स्टार स्ट्राइकर एमबापे ने आठ सेकंड में गोल करके माइकल रियो के 1992 में बनाये गये रिकॉर्ड की बराबरी की।
ये भी पढ़ें : क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने करवाया फोटोशूट, अदाओं पर मर मिटे फैंस