इंडोनेशिया में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, सामने आया पहला मामला

इंडोनेशिया में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, सामने आया पहला मामला

जकार्ता। इंडोनेशिया में मंकीपॉक्स का पहला सामने आया है। प्राधिकारियों ने शनिवार देर रात बताया कि राजधानी जकार्ता में रहने वाले 27 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह आठ अगस्त को विदेश यात्रा से इंडोनेशिया लौटा था। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद स्याहरिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “युवक में …

जकार्ता। इंडोनेशिया में मंकीपॉक्स का पहला सामने आया है। प्राधिकारियों ने शनिवार देर रात बताया कि राजधानी जकार्ता में रहने वाले 27 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह आठ अगस्त को विदेश यात्रा से इंडोनेशिया लौटा था। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद स्याहरिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “युवक में पांच दिन बाद मंकीपॉक्स के लक्षण उभरने लगे।

शुक्रवार रात आई जांच रिपोर्ट में उसमें संक्रमण की पुष्टि हो गई। वह अपने घर में पृथक रह रहा है।” स्याहरिल के मुताबिक, मंकीपॉक्स एक ऐसा संक्रमण है, जो 20 दिन बाद ठीक हो जाता है, बशर्ते मरीज में पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या न हो।

उन्होंने कहा कि सरकार को मंकीपॉक्स का प्रसार रोकने के लिए फिलहाल सामुदायिक स्तर पर कोई प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं नजर आ रही है। वैश्विक स्तर पर लगभग 90 देशों में मंकीपॉक्स के 31,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंकीपॉक्स संक्रमण को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था।

ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर जारी, 10 लोगों की मौत, सैकड़ों मकान बहे

ताजा समाचार

पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, धार्मिक पहचान के लिए उतरवाए कपड़े, चेक की ID! आतंकियों ने 20 लोगों को उतारा मौत के घाट
बाराबंकी : काम न करने वाली 100 आशाओं की सूची तलब, होंगी बर्खास्त
शाहजहांपुर: एडीएम के निरीक्षण में खुली पोल...स्कूल में कहीं लटके मिले ताले, कहीं शिक्षक लापता
कानपुर में रागिनी नायक बोलीं- ज्वलंत मुद्दों को हल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल, सोनिया-राहुल पर चार्जशीट को बताया विशुद्ध राजनीतिक षडयंत्र
लखीमपुर खीरी: घर में नकब लगाकर लाखों का सामान चोरी...इलाके में फैली दहशत 
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के युवक की मौत: फरवरी में हुई थी शादी, परिजनों के साथ घूमने गए थे, आतंकियों ने मार डाला