मेरठ : नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत

मेरठ : नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत

मेरठ। नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा शुक्रवार देर रात दौराला रेलवे स्टेशन के पास हुआ। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इसे हादसा यह आत्महत्या के पहलुओं पर तफ्तीश कर …

मेरठ। नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा शुक्रवार देर रात दौराला रेलवे स्टेशन के पास हुआ। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इसे हादसा यह आत्महत्या के पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है।

बता दें कि मेरठ जनपद के दौराला में क्षेत्र के कनौडा-लोईया गांव के बीच नौचंदी एक्सप्रेस जा रही थी। तभी एक युवक अचानक ट्रेन के नीचे आ गया। ट्रेन की स्पीड तेज होने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक ट्रेन के नीचे कैसे आया इसका पता लगाया जा रहा है।

हादसे के बाद युवक के शव की पहचान जीआरपी ने की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक दादरी गांव निवासी सुमित पुत्र वीर सिंह बताया जा रहा है। युवक की उम्र 35 साल थी। ट्रेन के चालक ने युवक की मौत की जानकारी जीआरपी को दी थी। युवक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है, अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढे़ं:- बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम