खटीमा: खटीमा में लकड़ी व्यापारियों ने दिया सांकेतिक धरना, जताया रोष
खटीमा, अमृत विचार। उत्तराखंड वन व्यवसायी संघ ने लकड़ी निकासी खोलने, रवन्ना, टीपी जारी करने की मांग को लेकर खटीमा वन रेंज कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। वन व्यवसायियों ने वन क्षेत्राधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांगों का निदान न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी। शनिवार को उत्तराखंड वन …
खटीमा, अमृत विचार। उत्तराखंड वन व्यवसायी संघ ने लकड़ी निकासी खोलने, रवन्ना, टीपी जारी करने की मांग को लेकर खटीमा वन रेंज कार्यालय के समक्ष सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। वन व्यवसायियों ने वन क्षेत्राधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मांगों का निदान न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।
शनिवार को उत्तराखंड वन व्यवसायी संघ खटीमा के वन व्यवसायी रेंज कार्यालय पहुंचे। वन व्यवसायियों ने मांगों को लेकर धरना दिया। ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा है कि कई बार अनुरोध करने के बावजूद विभाग द्वारा कोई सुनवाई न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। लकड़ी व्यापारियों का कहना है कि लकड़ी निकासी खोलने, रवन्ना, टीपी जारी करने के लिए उनके द्वारा कई बार अनुरोध किया गया लेकिन वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा लकड़ी निकासी खोलने के संबंध में करीब डेढ़ माह बाद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया।
कारोबार न होने से लकड़ी व्यापारियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। व्यापारियों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। बार-बार अनुरोध के बाद भी लकड़ी निकासी नहीं खोली जा रही है। इतना ही नहीं मामले को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों ने लकड़ी व्यापारियों को बुलाकर उनसे बात करना तक मुनासिब नहीं समझा।
इससे लकड़ी व्यापारी आहत हैं और पूर्व घोषणा के अनुसार सांकेतिक धरना देने को विवश है। इसके बाद भी शीघ्र लकड़ी निकासी न होने पर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है।
धरना-प्रदर्शन करने वालों में वन व्यवसायी रंजन अग्रवाल, जोगेंद्र लाल डाबर, जाहिद अली, मुकंदी मित्तल, शहादत हुसैन, दया किशन भट्ट, मो. तारिक कसगर, आबिद अंसारी, मो. अकरम, योगेश जोशी, जमील अहमद, हरीश तिवारी, अफरोज खां, राहुल कुकरेती, अतीक अहमद, प्रकाश शर्मा, हरीश कापड़ी, मोहन लाल शर्मा, अब्दुल कादिर, सलीम अंसारी, हसन, मतलूब, जाहिद अहमद, बिलाल, हरीश फुलेरा समेत अनेक वन व्यवसायी शामिल रहे।