IND vs ZIM 2nd ODI : दूसरे वनडे में भी फेल जिम्बाब्वे, 161 पर ही ढेर हुई पूरी टीम

हरारे। भारत ने शार्दुल ठाकुर (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को दूसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को 161 रन पर समेट दिया। भारत के सामने यह मैच जीतकर शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिये 162 रन का लक्ष्य है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर ज़िम्बाब्वे को पहले …
हरारे। भारत ने शार्दुल ठाकुर (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत ज़िम्बाब्वे को दूसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को 161 रन पर समेट दिया। भारत के सामने यह मैच जीतकर शृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिये 162 रन का लक्ष्य है।
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी के लिये आमंत्रित किया और तेज़ गेंदबाज़ों ने ऊपरी क्रम को बिना समय व्यर्थ किये पवेलियन लौटाया। ठाकुर ने जहां इनोसेंट काइया (16) और कप्तान रेगिस चकाब्वा (2) का विकेट लिया, वहीं मोहम्मद सिराज ने टी काइटानो (7) और प्रसिद्ध कृष्णा ने वेस्ले माधेवेरे (2) को आउट किया। सिकंदर रज़ा और सीन विलियम्स के बीच पांचवें विकेट के लिये साझेदारी पनप रही थी, लेकिन कुलदीप यादव ने रज़ा (16) को आउट करके इसपर विराम लगाया।
Zimbabwe are all out for 161!
Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNxpgZ3 with an ODI Series Pass (in select regions) ? | Scorecard: https://t.co/bIA0RD2F5T pic.twitter.com/ueaU34aXq3
— ICC (@ICC) August 20, 2022
ज़िम्बाब्वे की आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद विलियम्स ने रायन बर्ल के साथ मिलकर पारी को संभालना चाहा, लेकिन वे नाकाम रहे और टीम 161 पर ऑल आउट हो गयी। विलियम्स ने 42 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 42 रन बनाये, जबकि बर्ल 47 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के साथ 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
India opt to bowl in the second #CWCSL clash against Zimbabwe in Harare.
Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNx77KV with an ODI Series Pass (in select regions) ? pic.twitter.com/hFzMWY1iiF
— ICC (@ICC) August 20, 2022
भारतीय टीम में दीपक चाहर की जगह आये शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज ने किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए आठ ओवर में मात्र 16 रन दिये और एक विकेट झटका। दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, कृष्णा और यादव को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022 : रोहित शर्मा ने बताया एशिया कप जीतने का क्या है फॉर्मूला? यहां पढ़ें पूरी खबर