लखनऊ : पूर्व वीसी निशीथ राय पर एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश, 6 शिक्षक और एक विधि अधिकारी बर्खास्त

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ की भरष्टाचार के खिलाफ जेरो टॉलरेंस पालिसी लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज अब लखनऊ के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में नियुक्ति के समय हुई धांधली पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के छह शिक्षकों और एक विधि अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया …
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ की भरष्टाचार के खिलाफ जेरो टॉलरेंस पालिसी लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज अब लखनऊ के शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में नियुक्ति के समय हुई धांधली पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के छह शिक्षकों और एक विधि अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति निशीथ राय पर भी एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की गई है, ये नियुक्ति उन्हीं के समय में हुई थी। इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय भी प्रोफेसर निशीथ राय के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुका है।
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व कुलपति निशीथ राय को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विश्वविधालय से बर्खास्त किया गया था। ख़ास बात है कि यूनिवर्सिटी के सामान्य परिषद के अध्यक्ष सीएम योगी हैं। पूर्व कुलपति प्रो. निशीथ राय पर अब एफआईआर की सिफारिश सीएम को भेजी गई है। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में फैसला लिया गया है। विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रो. अवनीश चंद्र मिश्रा, श्रवण बाधित विभाग के एसोसिएट प्रो. मृत्युंजय मिश्रा बर्खास्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों की नियुक्ति में अहर्ता पूरी ना होने और आरक्षण नियमों का पालन ना होने का मामला सामने आया था।