बरेली: अजन्में कान्हा का हुआ जन्म, दर्शन करने पहुंचे जिलाधिकारी और महापौर, भक्त हुए भावविभोर

बरेली: अजन्में कान्हा का हुआ जन्म, दर्शन करने पहुंचे जिलाधिकारी और महापौर, भक्त हुए भावविभोर

बरेली,अमृत विचार। कन्हैया के जन्म की खुशियां मनाने के लिए मंदिर और घरद्वार पूरी तरफ कन्हैया के रंग में डूब गए। कन्हैया ने आज आठ शुभ योग में कान्हा जन्म लिया। रात्रि 12 बजे अजन्में का जन्म हुआ। श्रीकृष्ण के 5249 वें जन्मोत्सव के लिए भक्तों ने खास तैयारी कर रखी थी।। रात को 12 …

बरेली,अमृत विचार। कन्हैया के जन्म की खुशियां मनाने के लिए मंदिर और घरद्वार पूरी तरफ कन्हैया के रंग में डूब गए। कन्हैया ने आज आठ शुभ योग में कान्हा जन्म लिया। रात्रि 12 बजे अजन्में का जन्म हुआ। श्रीकृष्ण के 5249 वें जन्मोत्सव के लिए भक्तों ने खास तैयारी कर रखी थी।।

हरि मंदिर का मुख्य द्वार लाइटों से सजा हुआ

रात को 12 बजते ही घंटा घडिय़ालों से मंदिर गूंज उठे। इससे पहले शहर के कई मंदिरों में सुंदर-सुंदर झांकिया सजाई गई। जिसमें छोटे छोटे बच्चों के भगवान स्वरूप बहुत ही मनमोहक लग रहे थे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घरों व मंदिरों में धूम रही। घरों ओर मंदिरों में कन्हैया का जन्मोत्सव लोगों ने खासा उत्साह से मनाया।

बांके बिहारी के गानों पर जमकर झूमे भक्त

बाजार में जन्माष्टïमी की खास धूम नजर आ रही है। शहर के मॉडल टाउन स्थिती हरि मंदिर,राजेन्द्र नगर स्थिती बाके बिहारी मंदिर में भगवान की शोभा देखने लायक थी। मंदिर में देर रात तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा।

श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लगी कतार

पुलिस लाइन समेत जिला कारागार में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। पुलिस लाइन में स्थिती मंदिर में लंबे समय से मंदिर में सुंदर सुंदर झांकिया सजाई जाती हैं। इस बार भी राधा क्रष्ण की मनमोहक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। मंदिरों में देर रात तक कान्हा के बाल दर्शन पाने के लिए लोगों की भीड़ नजर आई।

मंदिर के बाहर दर्शन कर लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

हरि मंदिर में दर्शन करने पहुंचे जिलाधिकारी, महापौर
हरि मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे हजारों की संख्या में लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए मंदिर में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी अपने परिवार के साथ दर्शन करने पहुँचे।

बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी अपने परिवार के साथ हरि मंदिर श्री बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए पहुंचे

महापौर डॉ उमेश गौतम भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने वहां चल रहे भजन कीर्तन का जमकर आनंद लिया। भक्त भावविभोर हो गए और नाचने झूमने लगे

मेयर उमेश गौतम हरी मंदिर पहुंचे