बरेली: बदमाशों के हौसले बुलंद, किसान नेता दंपति को तमंचा दिखाकर लूटा

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज नेशनल हाईवे स्थित फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल सवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दम्पति से तमंचा दिखाकर बदमाशों ने लूट की।वह बरेली से अपने घर मिलक जा रहे थे।उन्होंने थाना मीरगंज में तहरीर दी है। विपिन कुमार शर्मा निवासी नया गाँव जालिफ़ नगला थाना मिलक ने बताया कि वह अपनी ससुराल किला …
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज नेशनल हाईवे स्थित फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल सवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दम्पति से तमंचा दिखाकर बदमाशों ने लूट की।वह बरेली से अपने घर मिलक जा रहे थे।उन्होंने थाना मीरगंज में तहरीर दी है।
विपिन कुमार शर्मा निवासी नया गाँव जालिफ़ नगला थाना मिलक ने बताया कि वह अपनी ससुराल किला बरेली से शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे पत्नी के साथ डीलक्स मोटरसाइकिल से लौट रहा था।नेशनल हाइवे स्थित मीरगंज फ्लाईओवर के पास रास्ते मे स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक पीछे से आये और साइड में मोटरसाइकिल करने को कहा।साइड में मोटरसाइकिल करने पर विनीत की पत्नी सौम्या शर्मा के गले पर हाथ मारा।
इसपर उसकी मोटरसाइकिल गिरा दी।जब हाथापाई हुई तो स्नेचरों ने दम्पति पर तमंचा तान दिया।तब दम्पति डर गए और दहशत में आ गए।जहाँ बदमाशों ने लूटा वहां से मात्र 400 मीटर लभारी पुलिस चौकी है।विनीत की पत्नी का मंगलसूत्र में सोने का टीका लगा था, सोने की चैन व कान की बाली बदमाशों ने लूटली।अज्ञात लुटेरे मिलक की ओर भाग गए।दम्पति दहशत में आ गए।
विनीत ने अपने साथियों को फोन किया था।मौके पर अजय बाबू गंगवार सहित मौके पर पंहुच गए जब तक बदमाश भाग चुके थे।सौम्या शर्मा ने बताया कि उसने एक युवक का चेहरा देख लिया है।यदि सामने आ जाये तो वह उसे पहचान लेगी।विपिन शर्मा भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक रामपुर के मीडिया प्रभारी हैं।उन्होंने तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।फिलहाल खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नही हुआ है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मरीजों को सांसें देने वाले विभाग का फाल्ट, धूल फांक रहे ऑक्सीजन प्लांट