सीबीआई छापे पर मजीठिया का दावा, कहा- पंजाब का भी हश्र दिल्ली जैसा होगा

अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के छापे के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को कहा कि पंजाब में भी समान स्थिति है और जल्द ही इसका खुलासा होगा। मजीठिया ने दिल्ली सरकार की हाल में वापस ली …
अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के यहां केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के छापे के परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को कहा कि पंजाब में भी समान स्थिति है और जल्द ही इसका खुलासा होगा। मजीठिया ने दिल्ली सरकार की हाल में वापस ली गई नयी आबकारी नीति को पंजाब की आबकारी नीति से संबद्ध करार दिया। पंजाब में भी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है।
उन्होंने बाबा बकाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पंजाब का भी दिल्ली जैसा हश्र होने वाला है, क्योंकि दिल्ली की एकाधिकार वाली आबकारी नीति पंजाब में भी लागू की गई।’’ मजीठिया ने केंद्र से उन सिख कैदियों की रिहाई की भी अपील की जो अपनी सजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी जेलों में बंद हैं। उन्होंने दावा किया कि पंजाब की आप सरकार ने अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें- शराब घोटाला: CBI ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, मनीष सिसोदिया को बनाया आरोपी नंबर 1