बरेली: जन्मदिन की डांस पार्टी में बिन बुलाए आए मनचले, लड़कियों के कमरे में घुसते ही उतरा नशा
बरेली, अमृत विचार। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डडिया सफदर अली में बीती रात एक बच्चे के जन्मदिन पर चोरी छुपे डांस पार्टी का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां कुछ लड़कियां डांस कर रही थीं, तभी बिन बुलाए आए 3 से 4 मनचले नशे में धुत होकर मौके …
बरेली, अमृत विचार। क्योलड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डडिया सफदर अली में बीती रात एक बच्चे के जन्मदिन पर चोरी छुपे डांस पार्टी का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां कुछ लड़कियां डांस कर रही थीं, तभी बिन बुलाए आए 3 से 4 मनचले नशे में धुत होकर मौके पर आ धमके और खुद भी डांस करने लग गए।
इसी दौरान लड़कियां अपने कपड़े बदलने कमरे में जाने लगीं तो मनचले युवक भी उनके पीछे-पीछे कमरे में पहुंच गए। इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने मौके से मनचलों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।
इसके बाद इस घटना के बाबत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। स्थिति को देखते हुए थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह धामा पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने घायलों को उठाकर उनके घरों को भेज दिया। बवाल होने के बाद डांस कार्यक्रम भी बंद करवा दिया गया और सख्त हिदायत दी गई।
ये भी पढ़ें : बरेली: बेटे और बहू का झगड़ा सुलझाने गए थे पिता, पंचायत के दौरान दे दिया धक्का, मौके पर मौत