गोरखपुर : जिले में खुलेगा एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर, सीएम योगी ने दिए जमीन तलाशने के निर्देश

गोरखपुर : जिले में खुलेगा एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर, सीएम योगी ने दिए जमीन तलाशने के निर्देश

गोरखपुर, अमृत विचार। जल्द ही गोरखपुर में भी नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। गुरुवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेनिंग सेंटर के लिए आठ से 10 एकड़ जमीन तलाश करने का निर्देश दिया। जल्द ही इसके लिए जमीन …

गोरखपुर, अमृत विचार। जल्द ही गोरखपुर में भी नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। गुरुवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेनिंग सेंटर के लिए आठ से 10 एकड़ जमीन तलाश करने का निर्देश दिया। जल्द ही इसके लिए जमीन फाइनल कर दी जाएगी।

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री से मिलने एनसीसी के अधिकारी भी आए थे। मुख्यमंत्री ने यहां ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत बताई। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को शहर के नजदीक जमीन तलाश करने का निर्देश दिया। एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर खुल जाने से काफी बदलाव आएगा।

मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। पिछली बैठक में उन्होंने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को आयुष विश्वविद्यालय एवं अन्य परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी। प्रमुख सचिव ने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने विभिन्न सड़कों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें –जन्माष्टमी : श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, है नाथ नारायण वासुदेवा