अलीगढ़ : सो रहे दंपती पर डाला तेजाब, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अलीगढ़, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुगलगढी में बुधवार की देर रात घर में सो रही महिला और उसके पति पर तेजाब डाल कर एक युवक ने घायल कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। और घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच …
अलीगढ़, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुगलगढी में बुधवार की देर रात घर में सो रही महिला और उसके पति पर तेजाब डाल कर एक युवक ने घायल कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। और घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। तथा एसिड अटैक की पीड़ित महिला व उसके पति को तुरंत आनन फानन में उपचार के लिए बागला अस्पताल ले गई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनके गांव जाकर घर पर छोड़ दिया। एसिड अटैक की पीड़ित की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ दर्ज कर ली है। मामले में नामजद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार अपनी पत्नी प्रीति के साथ बुधवार की रात्रि अपने घर पर सो रहा था कि अचानक 11:00 बजे के लगभग गांव निवासी युवक अरविंद आया तथा सोती हुई महिला एवं उसके पति के ऊपर तेजाब डाल दिया। जिसको लेकर महिला के चेहरा, गर्दन, पीठ पर तेजाब पडने से वह घायल हो गयी।
एसिड अटैक से झुलसी महिला प्रीति ने जानकारी देते हुए बताया की शाम को उसके घर पर अरविंद कुमार शराब पीने के लिये आया था। जिसका उसने विरोध किया । शराब नहीं पीने देने को लेकर वह आक्रोशित हो गया तथा रात्रि मे 11 बजे के लगभग आ कर सौते समय हमारे पति-पत्नी के ऊपर उसने तेजाब डाल दिया।
यह भी पढ़ें –गरमपानी: वलनी गांव आज भी सड़क सुविधा से विहीन