अयोध्या : सरयू में तीन युवक डूबे, दो बचे तीसरा लापता…जानें पूरा मामला

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत सरयू के कच्चा घाट पर बुधवार को उन्नाव से दर्शन पूजन के लिए आए तीन युवा स्नान करते समय डूब गए। जिनमें से जल पुलिस ने दो को सकुशल बचा लिया है जबकि तीसरे की तलाश के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है। जल पुलिस के साथ जल पीएसी भी रेस्क्यू में …
अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत सरयू के कच्चा घाट पर बुधवार को उन्नाव से दर्शन पूजन के लिए आए तीन युवा स्नान करते समय डूब गए। जिनमें से जल पुलिस ने दो को सकुशल बचा लिया है जबकि तीसरे की तलाश के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है। जल पुलिस के साथ जल पीएसी भी रेस्क्यू में लगाई गई है।
जल पुलिस के उप निरीक्षक आर पी कुशवाहा ने बताया कि उन्नाव जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के पुराना बस अड्डा मोहल्ले से चार युवक अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। दर्शन पूजन से पहले चारों कच्चा घाट पर सरयू स्नान के लिए पहुंचे। इनमें से एक युवक बाहर घाट पर बैठ गया जबकि तीन नदी में नहाने के लिए उतर गए। जहां स्नान कर रहे थे वहां गहराई अधिक होने के कारण डूबने लगे।
हल्ला मचने पर घाट पर तैनात जल पुलिस और स्थानीय नाविकों ने दो युवकों जयंत गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता और आकाश विमल पुत्र शिवकांत विमल को बचा लिया जबकि तीसरा युवक मोहन राज द्रिवेदी नदी में डूब गया। उप निरीक्षक ने बताया कि नदी में डूबे तीसरे युवक की तलाश रेस्क्यू की दो टीमें कर रहीं हैं।
इसके अलावा स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। अभी तक डूबे युवक का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। अभी डूबे युवक के परिवारीजन यहां पहुंचे नहीं हैं। बचाए गए दोनों युवकों को कोतवाली पुलिस को सौप दिया गया है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : शराब में डूबी दोस्तों की जिंदगी, गोमती नदी में डूबे तीन में से दो के मिले शव….जानें क्या था पूरा मामला