जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस ने किया बड़ा बदलाव, नया पार्टी चीफ बनें विकार रसूल वानी, गुलाम नबी आजाद को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए विकार रसूल वानी को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने राज्य इकाई का पुनर्गठन करते हुए गुलाम नबी आजाद को बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। विकार रसूल गुलाम नबी आजाद के खास माने जाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी …
जम्मू-कश्मीर। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए विकार रसूल वानी को जम्मू-कश्मीर कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी ने राज्य इकाई का पुनर्गठन करते हुए गुलाम नबी आजाद को बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं। विकार रसूल गुलाम नबी आजाद के खास माने जाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से गुलाम अहमद मीर का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद नई नियुक्तियां की हैं।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि रमन भल्ला को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। गुलाम नबी आजाद को अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यह माना जा रहा हैं कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर का चुनाव गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में ही लड़ेगी। प्रदेश चुनाव समिति की अध्यक्षता नए पीसीसी अध्यक्ष करेंगे।
ये भी पढ़ें – सीबीआई: बाल यौन शोषण के नए मामले में दागी जेई सहित चार लोगों के खिलाफ किया आरोपपत्र दायर