हल्द्वानी: एक हफ्ते में बीमा कंपनियों की रिपोर्ट जारी करने के निर्देश दिए

हल्द्वानी: एक हफ्ते में बीमा कंपनियों की रिपोर्ट जारी करने के निर्देश दिए

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीमा कंपनी की ओर से लालकुआं क्षेत्र में पूर्व में एक स्कूटी के बीमा पर खनन वाहन चलाने का प्रकरण सामने आया है। इसको लेकर परिवहन विभाग सर्तक हो गया है। परिवहन विभाग की ओर से सहायक परिवहन अधिकारी को एक सप्ताह में जिले के सभी बीमा कंपनियों की रिपोर्ट विभाग को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बीमा कंपनी की ओर से लालकुआं क्षेत्र में पूर्व में एक स्कूटी के बीमा पर खनन वाहन चलाने का प्रकरण सामने आया है। इसको लेकर परिवहन विभाग सर्तक हो गया है। परिवहन विभाग की ओर से सहायक परिवहन अधिकारी को एक सप्ताह में जिले के सभी बीमा कंपनियों की रिपोर्ट विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

12 अगस्त को एक अखबार में स्कूटी के बीमा पर खनन वाहन चलाने की खबर लिखी गई थी। जिसके बाद वाहन संख्या UP6SH-3077व UP70AA-9581 जो गौला नदी में उप खनिज निकासी में संचालित है, के पंजीकृत स्वामी पर कार्यवाही की गई।

सहायक परिवहन अधिकारी विमल पांडे ने बताया कि गलत योजना के तहत वाहन को टीवीएस स्कूटी का नंबर दर्शाते हुए फर्जी तरीके से ट्रकों का बीमा कराये जाने की जानकारी मिली है। जनपद में उप खनिज निकासी में काफी संख्या में वाहन संचालित है। ऐसे में खनन कार्य में लगे अन्य वाहनों के भी कूटरचित तरीके से बीमा तैयार किये जाने की संका जताई जा रही है।

इसको ध्यान में रखते हुए एक सत्पाह में सभी बीमा कंपनियों की ओर से खनन कार्य शुरू होने के समय सितंबर, अक्टूबर व नवंबर 2021 में समर्पण से अवमुक्त हुये कुल खनन वाहनों की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।