MP: 11 जिले में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जताई संभावना, अलर्ट जारी

MP: 11 जिले में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जताई संभावना, अलर्ट जारी

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अतिवृष्टि की आशंका जताई जा रही है उनमें नर्मदापुरम, बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले शामिल है। एमपी के मौसम …

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अतिवृष्टि की आशंका जताई जा रही है उनमें नर्मदापुरम, बालाघाट और छिंदवाड़ा जिले शामिल है। एमपी के मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटे में  प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आसंका है। जबकि भारी बारिश की संभावना राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, हरदा, बैतूल, मंडला और सिवनी जिले में भी बनी हुई है।

यहां हुआ अलर्ट जारी

इन सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है और कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। इनमें भोपाल, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, सागर, खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, डिंडोरी, मंदसौर, उज्जैन और रतलाम शामिल है।

इन जिलों के अतिरिक्त ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, नीमच, इंदौर, बड़वानी, धार झाबुआ, खरगोन, अलीराजपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यहां पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें – प्रेमी जोड़े के ‘मोबाइल चैट’ ने विमान की रफ्तार पर लगाया छह घंटे ब्रेक, जानें पूरा मामला