लखनऊ : ध्वजारोहण में दो हजार पुलिसकर्मी करेंगे निगरानी

लखनऊ । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ विधान भवन में ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने अहम तैयारियां की है। दो पुलिस अधीक्षक, 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 17 पुलिस उपाधीक्षक, 29 प्रभारी निरीक्षक, 192 उपनिरीक्षक, 18 महिला उपनिरीक्षक, 436 मुख्य आरक्षी, 135 महिला आरक्षी व चार …
लखनऊ । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ विधान भवन में ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने अहम तैयारियां की है। दो पुलिस अधीक्षक, 7 अपर पुलिस अधीक्षक, 17 पुलिस उपाधीक्षक, 29 प्रभारी निरीक्षक, 192 उपनिरीक्षक, 18 महिला उपनिरीक्षक, 436 मुख्य आरक्षी, 135 महिला आरक्षी व चार कंपनी पीएसी लगाई गई है। यातायात व्यवस्था के लिए एक पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, 3 पुलिस उपाधीक्षक, 12 यातायात निरीक्षक, 105 यातायात उपनिरीक्षक, 317 मुख्य आरक्षी व 176 होमगार्ड्स की तैनाती रहेगी।
अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन शाखा की ओर से छह स्थानों पर फायर टेंडर उपकरणों व पुलिस बल व्यवस्थित किए गए हैं। जिसमें सीएफओ, पांच एसएसओ, 3 एफएसएसओ, 34 एलएसडी तैनात रहेंगे। सुगम संचार व्यवस्था के लिए रेडियो शाखा से एआरओ, तीन आरआई, 16 आरएसआई, 18 एचओ, 6 एओ तैनात रहेंगे। अभी सूचनाएं संकलन के लिए स्थानीय अभिसूचना इकाई में पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, 8 निरीक्षक, 10 उपनिरीक्षक, 35 मुख्य आरक्षी और 10 महिला आरक्षी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे।
35 स्थानों पर प्रसारित होगा राष्ट्रगान
कमिश्नर लखनऊ में कुल 35 स्थानों पर पीए सिस्टम के माध्यम से इंस्ट्रुमेंटल नेशनल एंथम का प्रसारण किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया की नियमित मॉनिटरिंग कर शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : अराजकता माहौल बिगाड़ने आई तो होगी कड़ी कार्रवाई…जानें क्या है मामला