भारतीय इतिहास के ‘अमानवीय’ अध्याय को कभी भुलाया नहीं जा सकता: अमित शाह

भारतीय इतिहास के ‘अमानवीय’ अध्याय को कभी भुलाया नहीं जा सकता: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने विभाजन की कीमत चुकाई। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के ‘‘अमानवीय’’अध्याय को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ युवा पीढी को देशवासियों द्वारा सही गई यातना और पीड़ा की याद दिलाएगा और नागरिकों को …

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने विभाजन की कीमत चुकाई। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास के ‘‘अमानवीय’’अध्याय को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ‘‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ युवा पीढी को देशवासियों द्वारा सही गई यातना और पीड़ा की याद दिलाएगा और नागरिकों को ‘हमेशा’ शांति और सौहार्द्र बनाए रखने के लिए प्रेरित करेगा। शाह ने कहा, 1947 में हुआ देश का विभाजन भारतीय इतिहास का वो अमानवीय अध्याय है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। विभाजन की हिंसा और घृणा ने लाखों लोगों की जान ली व असंख्य लोगों को विस्थापित करवाया।

उन्होंने कहा, आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर विभाजन का दंश झेलने वाले लाखों लोगों को नमन करता हूं। गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विभाजन के दौरान लोगों के संघर्ष और बलिदान को याद करने के लिए हर साल 14 अगस्त को ‘‘ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’के तौर पर मनाने की घोषणा की थी।

शाह ने रेखांकित किया कि नासमझ घृणा और हिंसा की वजह से लाखों लोग विस्थापित हुए और कई की जान गई। गौरतलब है कि ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से 1947 में आजादी मिलने के वक्त मुस्लिम बहुल इलाकों को अलग कर पाकिस्तान के नाम से नया देश बनाया गया था। इस दौरान हुई हिंसा में बड़े पैमानों पर लोगों की जान गई थी और लाखों लोग विस्थापित हुए थे।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्रियों और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बच्चों के साथ ‘प्रभात फेरी’ में लिया हिस्सा

 

 

 

 

ताजा समाचार

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
राजकीय बाल गृह का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, खाना खाने के बाद 4 की मौत, 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती 
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार