बरेली: 16 जोन में बांटा अस्पताल, फायर सिस्टम से हुआ लैस
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित होते ही अधूरे मानकों के पूर्ण होने में तेजी आ गई है। अस्पताल परिसर पूर्ण रूप से फायर सिस्टम से लैस हो गया है। शनिवार को अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने फायर सिस्टम के लगने के बाद व्यवस्थाओं को जायजा लिया। सिस्टम के संचालन के …
बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित होते ही अधूरे मानकों के पूर्ण होने में तेजी आ गई है। अस्पताल परिसर पूर्ण रूप से फायर सिस्टम से लैस हो गया है। शनिवार को अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने फायर सिस्टम के लगने के बाद व्यवस्थाओं को जायजा लिया। सिस्टम के संचालन के संबंध में जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अस्पताल के तीनों मंजिलों पर फायर के हाइड्रेंट लगे हैं। वहीं, अस्पताल के पूरे फायर सिस्टम को 16 जोन में बांटा गया है। सभी जोन का पैनल से जोड़ा गया है।
अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वागीश वैश्य ने बताया कि अस्पताल के किसी कोने में आग लगने पर तुरंत अलार्म बज जाएगा और पैनल के माध्यम से पता लग जाएगा कि किस जोन में आग लगी है। अलार्म बजते ही स्टाफ और मरीजों को अस्पताल से बाहर कर दिया जाएगा। जिस जोन में आग लगी होगी वहां तत्काल टीम को भेजकर रिस्क्यू करा दिया जाएगा।
अस्पताल में लगेंगे 100 तिरंगे
हर घर तिरंगा अभियान में सभी विभाग अपनी भागीदारी पेश कर रहे हैं। इसी क्रम में 300 बेड अस्पताल प्रबंधन ने भी तैयारियां पूरी कर रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी के आदेश पर अस्पताल परिसर में करीब 100 तिरंगे लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: परिवार को डराने के लिए इलेक्ट्रीशियन ने लगाई फांसी, हो गई मौत, जानें पूरा मामला