बाराबंकी: तिरंगा यात्रा निकाल कर भरा युवाओं में जोश, देश भक्ति गीतों व गगन भेदी नारों से उठी गूंज

बाराबंकी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेकानंद पांडेय की अगुवाई में दरियाबाद ब्लॉक से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी । यात्रा को विवेकानंद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । शनिवार को दरियाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेकानंद पांडेय की …
बाराबंकी। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेकानंद पांडेय की अगुवाई में दरियाबाद ब्लॉक से एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी । यात्रा को विवेकानंद पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
शनिवार को दरियाबाद के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेकानंद पांडेय की अगुवाई में एक विशाल तिरंगा यात्रा दरियाबाद ब्लॉक से निकाली गयी । यात्रा दरियाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गावों से होती हुई । रानी कटरा में समाप्त हुई । यात्रा की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आकाश पांडेय व पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय ने की ।
यात्रा में ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा के दौरान क्षेत्र देश भक्ति गीतों व गगन भेदी नारों से गूंज उठा ।
यात्रा में खंड विकास अधिकारी दरियाबाद रविशंकर पांडेय सहायक विकास अधिकारी अनिल सिंह रजनेश शुक्ला राम प्रकाश वर्मा प्रधान समीर सिंह राज कुमार सत्य प्रकाश तिवारी ताज मोहम्मद सलीम पिंटू वर्मा धर्मेंद्र द्विवेदी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग भाजपा कार्यकर्ता ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।
पढ़ें-हरदोई : तिरंगा यात्रा को लेकर हुआ बड़ा बवाल, पूर्व पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज