हरदोई : तिरंगा यात्रा को लेकर हुआ बड़ा बवाल, पूर्व पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हरदोई : तिरंगा यात्रा को लेकर हुआ बड़ा बवाल, पूर्व पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हरदोई, अमृत विचार । तिरंगा यात्रा के दौरान पाली कस्बे में हुए बवाल में पूर्व पंचायत अध्यक्ष रिज़वान खान को नामज़द किया गया है। पुलिस ने मां सिद्धेश्वरी और बेटे नाने रस्तोगी की तहरीर पर अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि पाली कस्बे में तिरंगा यात्रा के दौरान …

हरदोई, अमृत विचार । तिरंगा यात्रा के दौरान पाली कस्बे में हुए बवाल में पूर्व पंचायत अध्यक्ष रिज़वान खान को नामज़द किया गया है। पुलिस ने मां सिद्धेश्वरी और बेटे नाने रस्तोगी की तहरीर पर अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

बताते चलें कि पाली कस्बे में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रिज़वान खान के अलावा कई लोगों को नामज़द किया गया है। कस्बे के मोहल्ला इमाम चौक निवासी सिद्धेश्वरी पत्नी लक्ष्मी कांत रस्तोगी ने वहीं के मुन्ना,मारूफ, ज़ुबैर आरिफ और शमशाद के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह बुधवार की शाम को अपने घर पर पुत्री रजनी के साथ थी। उसी बीच आरोपी उसके घर में घुसे और तिरंगा यात्रा को लेकर उसे और उसके पुत्र को गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगे। इतना ही नहीं वहां तमंचे से हवाई फायरिंग भी की।

वही दूसरी तरफ सिद्धेश्वरी के पुत्र नाने रस्तोगी ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रिज़वान खान के अलावा सैनियाज़,रहमत अली मोनू,शान वारिस और रिसालत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इलाकाई पुलिस दर्ज कराए गए दोनों मामलों की गहराई से छानबीन कर रही है। साथ ही आरोपित किए गए लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैयार की गई है।

दावा किया जा रहा है कि लॉ एंड आर्डर के साथ खिलवाड़ करने वाले को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। वहीं पाली कस्बे में हुए इस बवाल के चलते एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पश्चिमी दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंच कर वहां ज़रूरी जानकारी जुटाई। इसके अलावा इलाकाई पुलिस को इस बात के सख्त निर्देश दिए गए हैं कि गड़बड़ी करने वाले को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें –अमरोहा: आम के बाग में फांसी के फंदे पर लटका मिला ग्रामीण का शव,क्षेत्र में सनसनी