अमरोहा: 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 141 सक्रिया केस

अमरोहा। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। गुरुवार को महिलाओं समेत जिले में 25 लोग और संक्रमित मिले हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर चिकित्सकों की देखरेख में उपचार कराया जा रहा है। अब जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 141 हो …
अमरोहा। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। गुरुवार को महिलाओं समेत जिले में 25 लोग और संक्रमित मिले हैं। सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर चिकित्सकों की देखरेख में उपचार कराया जा रहा है। अब जिले में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 141 हो गई है।
सीएमओ डॉ. राजीव सिंघल ने बताया कि बुधवार सुबह आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 25 लोग संक्रमित पाए गए। कुछ एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अब जिले में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले रहे है। बुधवार को 40 कोरोना संक्रमित मिले थे। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर डॉक्टरों की देखरेख में उपचार कराया जा रहा है। किसी भी मरीज में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं है।
सर्विलांस टीम लगातार मरीजों से बात कर उनका हालचाल पूछ रही है। वहीं पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि गूरुवार को मिले 25 कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलाकर 141 एक्टिव केस हो गए हैं। कुछ मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि 700 से अधिक लोगों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें:-अमरोहा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो गोवंशीय पशुओं की मौत