बरेली: एक साल में 27 आवास नहीं बन सके, लाभार्थियों को नहीं मिली तीसरी किस्त

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के तहत वर्ष 2021-22 में 1466 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं। सात नए लाभार्थियों के खाते में अब तक तीसरी किस्त नहीं पहुंची है। 27 लोगों द्वारा अब तक आवास नहीं बनाए जा सके हैं। सरकार की ओर से आवास बनवाए जाने के लिए …
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) के तहत वर्ष 2021-22 में 1466 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं। सात नए लाभार्थियों के खाते में अब तक तीसरी किस्त नहीं पहुंची है। 27 लोगों द्वारा अब तक आवास नहीं बनाए जा सके हैं। सरकार की ओर से आवास बनवाए जाने के लिए लाभार्थी के खाते में तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये दिए जाते हैं।
पहली किस्त के रूप में 50 हजार, दूसरी में 1.50 लाख व तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। जिले के 1466 लोगों ने योजना के तहत आवेदन किए थे। इसमें से 1455 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भेज दी गई है। 1447 के खाते में दूसरी व 1435 के खातों में तीसरी किस्त भेजी जा चुकी है। परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह ने बताया कि तकनीकी समस्या की वजह से कुछ लाभार्थियों के खाते में किस्त नहीं पहुंची है। जल्द ही सभी के खाते में रुपये भेज दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: नदी में डूबी सात साल की बच्ची, तलाश में जुटे गोताखोर