बरेली: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए रोडवेज बसों के बढ़ेंगे फेरे, कल रात 12 बजे से मिलेगी मुफ्त बस सेवा

बरेली: रक्षाबंधन पर बहनों के लिए रोडवेज बसों के बढ़ेंगे फेरे, कल रात 12 बजे से मिलेगी मुफ्त बस सेवा

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर बड़ी संख्या में बहनें रोडवेज बसों के जरिए सफर करती हैं। जिसको लेकर शासन से सख्त निर्देश हैं कि परिवहन निगम महिलाओं के लिए खास इंतजाम करे। जिसको लेकर अपर प्रबंध निदेशक की ओर से जारी पत्र भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। सभी बसों …

बरेली, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर बड़ी संख्या में बहनें रोडवेज बसों के जरिए सफर करती हैं। जिसको लेकर शासन से सख्त निर्देश हैं कि परिवहन निगम महिलाओं के लिए खास इंतजाम करे। जिसको लेकर अपर प्रबंध निदेशक की ओर से जारी पत्र भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक कर्मचारियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा।

सभी बसों को ऑन रोड करने के निर्देश
जारी पत्रों में सभी बसों को चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें दिल्ली से मुरादाबाद-बरेली होते हुए पूर्वी क्षेत्रों के लिए गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली क्षेत्र के संचालन का वर्तमान प्रतिबंध शिथिल किया गया है। दिल्ली से अलीगढ़-कानपुर होते हुए पूर्वी क्षेत्रों के लिए अलीगढ़ गाजियाबाद आगरा इटावा क्षेत्र के लिए संचालन वर्तमान प्रतिबंध शिथिल किया गया है।

शत-प्रतिशत बसों को ऑनरोड किए जाने, मृत्यु या बीमारी जैसी अति विशिष्ट परिस्थितियों को छोड़कर बस संचालन से संबंधित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों/ चालकों/ परिचालकों एंव अन्य कर्मचारियों को उक्त अवधि में कोई भी अवकाश /साप्ताहिक विश्राम, डीडीआर स्वीकृत नहीं किया जाएगा। चालकों/ परिचालकों कार्यशाला व संचालन शाखा के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों को ड्यूटी तैयार कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाए। अनुबंधित बसों का यथा आवश्यक संचालन सुनिश्चित करने।

बहनों को मिलेगा मुफ्त सफर का लाभ
लखनऊ/ कानपुर के लिए अतिरिक्त सेवाओं को संचालित करने, बस क्रू को सभी स्टॉपेज से यात्रियों को लेने जैसे निर्देश दिए गए हैं। अपर प्रबंध निदेशक की ओर से जारी पत्र में सभी आरएम और एआरएम को निर्देश दिए गए कि कर्मचारियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की जाए। जिसमें छह दिन तक अधिक से अधिक ड्यूटी करने वालों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा बुधवार रात 12 बजे से 48 घंटे के लिए बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। आरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि अधिक से अधिक बसें चलाने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीएमओ कार्यालय में बाहरी युवक निपटा रहा चिकित्सा प्रतिपूर्ति के काम

 

ताजा समाचार

Vivekananda Jayanti 2025: स्वामी विवेकानंद की जयंती आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि
Bareilly: 2600 करोड़ का हाउस टैक्स दबाए बैठे हैं लोग, वेतन फंसा तो 200 भवनों की कुर्की का नोटिस
कानपुर के सचेंडी में गैस टैंकर में पिकअप की भिड़ंत...रिसाव से गैस लीकेज होने लगी, लगा जाम
कानपुर में Cyber ठगों का बड़ा कारनामा: पंचायत सचिव की आईडी हैक कर 54 प्रमाणपत्र बनाए...सभी सचिवों को किया गया सचेत
रडार पर डबल सवारी सिंगल हेलमेट, पीक आवर्स में यातायात संभालेगी सीपीयू
कानपुर में टीचर के उलाहना देने पर नौवीं के छात्र ने दी जान: परिजनों का आरोप- पढ़ाई में कमजोर होने का ताना देती थी शिक्षिका...सहपाठी भी चिढ़ाते थे