हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में कटऑफ की पहली सूची जारी, 10 अगस्त से सत्यापन शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में पहली कटऑफ (प्रथम वरीयता सूची) जारी हो गई है। बुधवार से आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन शुरू हो जाएंगे। पहली सूची के लिए यह सत्यापन 13 अगस्त तक महाविद्यालय में ही ऑफलाइन किए जाएंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत महाविद्यालयों में प्रवेश होने हैं। इसको लेकर प्रक्रिया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी महाविद्यालय में पहली कटऑफ (प्रथम वरीयता सूची) जारी हो गई है। बुधवार से आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन शुरू हो जाएंगे। पहली सूची के लिए यह सत्यापन 13 अगस्त तक महाविद्यालय में ही ऑफलाइन किए जाएंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत महाविद्यालयों में प्रवेश होने हैं। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एमबीपीजी के प्रवेश कोर कमेटी के सदस्य डॉ. नवल लोहनी के अनुसार उन्होंने बताया कि कुमाऊं विवि के पोर्टल पर इस बार एमबीपीजी कालेज के लिए 8215 विद्यार्थियों ने आवेदन कराया था। पहली वरीयता सूची को महाविद्यालय की वेबसाइट (https://mbgpgcollege.org/) पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं। जो विद्यार्थी कटऑफ के अनुसार प्रवेश की श्रेणी में आता है तो बुधवार को महाविद्यालय में सुबह 10.15 बजे से दोपहर तीन बजे तक आकर अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा सकते हैं। 13 अगस्त तक यह सत्यापन चलेंगे।
कुविवि के पोर्टल पर पंजीकरण फार्म, एमबीपीजी महाविद्यालय की वेबसाइट पर भरा गया फार्म, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंकतालिका, प्रमाणपत्र, टीसी, सीसी, माइग्रेशन, जाति प्रमाण पत्र लागू हो तो, ईडब्ल्यूएस लागू हो तो, अधिभार अंकों के प्रमाण पत्र, गैप ईयर प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग फार्म आदि दस्तावेज जरूरी होंगे। सत्यापन और महाविद्यालय की आनलाइन स्वीकृति के बाद महाविद्यालय की वेबसाइट पर 15 अगस्त तक फीस जमा करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि बीए की छात्रा के लिए कक्ष संख्या 89, छात्र के लिए कक्ष संख्या 87, बीएससी बायो वर्ग के लिए कक्ष संख्या 106-107, बीएससी गणित वर्ग के लिए पुराना रसायन विज्ञान विभाग, बीकॉम के लिए कामर्स विभाग का कक्ष बनाया गया है।
अभ्यर्थियों की उलझन दूर करने को बनीं कमेटियां
प्रवेश को लेकर अभ्यर्थी परेशान न हो। इसलिए कमेटी बनाई गई हैं। प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि प्रवेश सत्यापन और विषय परामर्श को कमेटी बनी है। प्रवेश सत्यापन कमेटी में बीए छात्र के लिए डॉ. लोतिका अमित, बीए छात्रा के लिए डॉ. जेसी जोशी, बीएससी गणित वर्ग के लिए डॉ. नरेंद्र कुमार सिजवाली, बीएससी बायो वर्ग के लिए डॉ. दीपक तिवारी, बीकाम के लिए डॉ. नीरज तिवारी को संयोजक बनाया गया है। विषय परामर्श कमेटी में कला संकाय छात्र, छात्रा और विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय के लिए चार कमेटियां बनाई गई हैं। जिनमें 20 सदस्य शामिल किए गए हैं।