हल्द्वानी: मुहर्रम पर निकले जुलूस में 82 ताजिये और दो अखाड़े हुए शामिल, हूर का घोड़ा रहा आकर्षण का केंद्र

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुहर्रम पर निकले जुलूस में 82 ताजिये और दो अखाड़े शामिल हुए। बनभूलपुरा में लगभग सभी इलाकों जुलूस गुजरा। इन अखाड़ों के लड़ाकों ने लाठी-डंडे, तलवार और भालों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिन्हें देख कर लोग दंग रह गए। जुलूस के निकलने का सिलसिला मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुहर्रम पर निकले जुलूस में 82 ताजिये और दो अखाड़े शामिल हुए। बनभूलपुरा में लगभग सभी इलाकों जुलूस गुजरा। इन अखाड़ों के लड़ाकों ने लाठी-डंडे, तलवार और भालों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिन्हें देख कर लोग दंग रह गए।
जुलूस के निकलने का सिलसिला मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ। जुलूस मुजाहिद चौक से शुरू हुआ, जो नई बस्ती, ताज मस्जिद, इन्द्रानगर छोटी रोड, बड़ी रोड, लाइन नंबर 12, 16, 17 और लाइन नंबर 18 से होते हुए लाइन नंबर 9 की ओर निकला। जुलूस में हूर घोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। हूर घोड़े को महबूब उर्फ बड़ा मुन्ना व युसूफ अजीम ने सजाया। जबकि छोटा हूर घोड़ा अलफैज कुरैशी ने सजाया। ढोल पर मकसूद आलम ने ताल दी जबकि शमशीरे हैदरी अखाड़े में कलाकारों ने करतब दिखाए। इसके उस्ताद गुरिया मुंशी, खलीफा छोटे अतीक, आफताब आलम, नदीम पहलवान रहे।
ताजियों को अब्दुल रशीद, अजीम, ताजिम आदि ने सजाया। इस दौरान क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर शरबत बांटा गया। जिन लोगों ने दसवीं का रोजा रखा, उन्होंने शाम मगरिफ के बाद अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए इफ्तार किया। मोहर्रम कमेटी की निगरानी में आयोजित हुए जुलूस में पुलिस बल मुस्तैद रहा।