अयोध्या: वेतन न मिलने से नाराज शिक्षकों ने शुरू किया आमरण अनशन

अयोध्या। दो माह का वेतन भुगतान न होने से नाराज शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर अनशन शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने बताया कि वेतन भुगतान को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक चार अगस्त के अपने आदेश का पालन कराने में …
अयोध्या। दो माह का वेतन भुगतान न होने से नाराज शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय पर अनशन शुरू कर दिया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी ने बताया कि वेतन भुगतान को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक चार अगस्त के अपने आदेश का पालन कराने में असफल हैं, जिसके कारण आठ अगस्त तक 36 विद्यालयों की वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं हो होगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। वहीं मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से आज हुई वार्ता से यह स्पष्ट हो गया है कि वेतन का भुगतान रक्षा बंधन के पूर्व नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हठ धर्मिता पर आमादा डीआईओएस न तो जेडी और न ही जिलाधिकारी के आदेश का पालन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों के वेतन का भुगातन नहीं होगा तब तक शिक्षकों का आमरण अनशन जारी रहेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला मंत्री अमरनाथ सिंह, घनश्याम तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर : अपर नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कॉलेज कर्मियों का आमरण अनशन