बरेली: धर्मगुरुओं व ताजियादारों के साथ एसडीएम-सीओ ने की बैठक, दिए ये निर्देश

बरेली, अमृत विचार। पुलिस-प्रशासन की अगली अग्नि परीक्षा सावन के आखिरी सोमवार व मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की है, जिसको लेकर शनिवार को कोतवाली देवरनिया मे धर्मगुरुओं व ताजियादारों के साथ अफसरों ने बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। थाना सभागार में आयोजित बैठक मे एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार और सीओ बहेड़ी तेजवीर सिंह ने कहा, …
बरेली, अमृत विचार। पुलिस-प्रशासन की अगली अग्नि परीक्षा सावन के आखिरी सोमवार व मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की है, जिसको लेकर शनिवार को कोतवाली देवरनिया मे धर्मगुरुओं व ताजियादारों के साथ अफसरों ने बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
थाना सभागार में आयोजित बैठक मे एसडीएम बहेड़ी पारुल तरार और सीओ बहेड़ी तेजवीर सिंह ने कहा, सावन के आखिरी सोमवार व मोहर्रम को शांति से मनाएं। कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने दें। निर्धारित मानक दस फीट के तहत ही ताजिया बनाएं। उन्होंने कहा कि शांति में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
ये भी पढ़ें : UP: BSP सांसद अतुल राय को बड़ी राहत! रेप के मामले कोर्ट ने किया बरी