बरेली: 300 बेड अस्पताल में बनेगी सीटी स्कैन यूनिट, मरीजों को निशुल्क मिलेगी सुविधा

बरेली: 300 बेड अस्पताल में बनेगी सीटी स्कैन यूनिट, मरीजों को निशुल्क मिलेगी सुविधा

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन यूनिट की स्थापना होगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में यूनिट की स्थापना के लिए भवन का चुनाव भी कर लिया गया है। जल्द ही शासन स्तर से यहां मशीन भेजी जाएगी। मशीन के इंस्टालेशन के बाद मरीजों के लिए यहां सुविधा शुरू कर …

बरेली, अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन यूनिट की स्थापना होगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में यूनिट की स्थापना के लिए भवन का चुनाव भी कर लिया गया है। जल्द ही शासन स्तर से यहां मशीन भेजी जाएगी। मशीन के इंस्टालेशन के बाद मरीजों के लिए यहां सुविधा शुरू कर दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध जरूर है, लेकिन यहां जांच के एवज में 500 रुपये सरकारी फीस वसूली जा रही है, वहीं अस्पताल में सिर्फ सिर के सीटी स्कैन की सुविधा है, लेकिन 300 बेड अस्पताल में निशुल्क मरीजों की जांच की जाएगी।

यहां मरीज के सिर और सीना दोनों की जांच यहां हो सकेगी। इस संबंध में सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुपालन में पीपीपी मोड पर यूनिट का संचालन किया जाएगा। भवन का चुनाव कर लिया गया है। जल्द ही मशीन भी मिल जाएगी। यूनिट की स्थापना होने से मरीजों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: भूसा और टीनशेड की व्यवस्था सही नहीं, नोडल अधिकारी नाराज