अयोध्या: रक्षाबंधन की तैयारियां हुईं तेज, कलाइयों पर दर्शन देंगे राम, कृष्ण व गणेश

अयोध्या: रक्षाबंधन की तैयारियां हुईं तेज, कलाइयों पर दर्शन देंगे राम, कृष्ण व गणेश

अयोध्या। रक्षाबंधन को महज एक सप्ताह ही बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही बाजार राखियों से गुलजार हो गए हैं। बाजार पर रक्षाबंधन पर्व की रौनक दिखने लगी है। बढ़ती महंगाई का असर भी राखियों पर भी दिख रहा है। बाजारों में सजी दुकानों में 20 से 350 रुपये तक की राखियां हैं। सबसे अधिक …

अयोध्या। रक्षाबंधन को महज एक सप्ताह ही बचे हैं, लेकिन उससे पहले ही बाजार राखियों से गुलजार हो गए हैं। बाजार पर रक्षाबंधन पर्व की रौनक दिखने लगी है। बढ़ती महंगाई का असर भी राखियों पर भी दिख रहा है। बाजारों में सजी दुकानों में 20 से 350 रुपये तक की राखियां हैं। सबसे अधिक मांग भगवान गणेश, राम, कृष्ण व विष्णु की राखियों की है।

राखियों का कारोबार करने वाले व्यापारियों का कहना है कि बाजार में अधिकतर स्वदेशी राखियां हैं और उनकी बिक्री भी खूब हो रही है। दुकानदारों को इस बार रक्षाबंधन पर्व पर काफी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। शहर के रिकाबगंज स्थित दुकानों में स्वदेशी राखियां सजी हुई हैं। यह राखियां 20 रुपये से लेकर 350 रुपये तक बिक रही है।

राखी विक्रेता आकाश ने बताया कि इस बार स्वदेशी राखियों के प्रति लोगों का रुझान अधिक दिख रहा है। बच्चों के लिए कार्टून, डोरेमोन, म्यूजिकल, मोटू पतलु कैरेक्टर वाली राखियां भी उपलब्ध हैं। राखी खरीद ऊषा ने बताया कि उनका भाई महाराष्ट्र के कल्याण में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। रक्षाबंधन पर उसे छुट्टी नहीं मिली। इसलिए राखी खरीदकर कोरियर करने जा रही हूं।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: मिटेगी भाई से दूरी, रक्षाबंधन पर उत्तराखंड परिवहन निगम देगा बहनों को ये गिफ्ट

ताजा समाचार

प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में  
प्रतापगढ़ : आतंकी हमले के विरोध में भाजयुमो ने जताया आक्रोश,दी श्रद्धाजंलि