बरेली: परगवां में कांवड़ यात्रा में अवरोध पैदा करने की आशंका, एसएसपी से मिले गांव वाले

बरेली: परगवां में कांवड़ यात्रा में अवरोध पैदा करने की आशंका, एसएसपी से मिले गांव वाले

बरेली, अमृत विचार। तीसरे सोमवार को कैंट के परगंवा गांव में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी महिला प्रधान उसके देवर समेत सात लोगों को पुलिस ने जेल भेजा दिया था। लेकिन अब चौथे सोमवार को लेकर गांव वाले आशंकित हैं। कहीं दूसरे समुदाय के लोग फिर …

बरेली, अमृत विचार। तीसरे सोमवार को कैंट के परगंवा गांव में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी महिला प्रधान उसके देवर समेत सात लोगों को पुलिस ने जेल भेजा दिया था। लेकिन अब चौथे सोमवार को लेकर गांव वाले आशंकित हैं। कहीं दूसरे समुदाय के लोग फिर से कांवड़ निकालने के दौरान हंगामा न कर दे। इस मामले में गुरुवार को गांव लखौरा व परगवां के लोग एसएसपी से मिले और उनको सारी घटना से अवगत कराया। गांव के लोगों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग कांवड़ का मार्ग बदलवाना चाहते हैं। इस दौरान गांव के गजेंद्र कुमार, ज्वाला प्रसाद, राजाराम, ठाकुर दास, सचिन, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।

दोनों पक्ष के लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर आए थे। दोनों समुदाय के लोगों को हिदायत दी गई है कि शांति से त्योहार मनाएं। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ताकि कोई विवाद न हो।- सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, एसएसपी

ये भी पढ़ें- बरेली: बिथरी चैनपुर में दो केंद्रों पर हो रहा मतदान, मौके पर प्रशासन मुस्तैद

 

ताजा समाचार

लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित
Chitrakoot: भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच
पीलीभीत: दरोगा ने लड़की से कार में की गंदी बात ! प्रेमी के साथ भागी युवती की थी बरामद
फरेब का जाल : पहले युवती से की दोस्ती, फिर शारीरिक शोषण कर छीने दस्तावेज और वेतन
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बिजली आपूर्ति पर सख्त...जर्जर लाइनें और पोल समय से बदलने के निर्देश
शाहजहांपुर: महिला की मौत में क्रास एफआईआर, 60 ग्रामीण और सिपाही आरोपी