ट्रोलिंग को सीरियसली नहीं लेती आलिया भट्ट, बोली- हम लोग ट्रोलर्स को देते हैं ज्यादा भाव

ट्रोलिंग को सीरियसली नहीं लेती आलिया भट्ट, बोली- हम लोग ट्रोलर्स को देते हैं ज्यादा भाव

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आलिया भट्ट ने ट्रोलिंग पर अपनी राय रखते हुए कहा, “मुझे अब ट्रोलिंग से इतना फर्क नहीं पड़ता है। कितने लोग ट्रोल करते हैं? मुझे लगता है कि हम लोग ट्रोल्स को ज्यादा ही भाव दे देते हैं। …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आलिया भट्ट ने ट्रोलिंग पर अपनी राय रखते हुए कहा, “मुझे अब ट्रोलिंग से इतना फर्क नहीं पड़ता है। कितने लोग ट्रोल करते हैं? मुझे लगता है कि हम लोग ट्रोल्स को ज्यादा ही भाव दे देते हैं। आलिया का कहना है कि वह ट्रोल्स को सीरियसली नहीं लेती हैं।”

आलिया से पूछा गया कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चलना या ना चलना कितना प्रभाव डालता है। आलिया भट्ट ने जवाब देते हुए कहा, “फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस बिल्कुल प्रभावित करता है। हम लोग फिल्म के लिए काफी मेहनत करते हैं और सोचते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलेगी लेकिन जब वैसा नहीं होता है तो बुरा लगता है।”

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को लेकर चर्चा में हैं। आलिया फिल्म ‘डार्लिंग्स’ से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रही हैं। शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ आलिया भट्ट ‘डार्लिंग्स’ को प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 5 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

पढ़ें-Darlings: आलिया भट्ट की फिल्म का First Song ‘ला इलाज’ हुआ रिलीज

ताजा समाचार

लखनऊ : ब्यूटीशियन की मौत के बाद गैर इरादतन हत्या में तीनों आरोपी गए जेल
आत्मघाती कदम : मदरसा में नौवीं की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
MI vs CSK IPL : रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेल चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया
प्रयागराज : निविदा की शर्तों को आम जनता के हितों के दृष्टिकोण से निर्धारित किया जाना आवश्यक
स्पा सेंटर में पकड़ी गईं छह थाई युवतियां : लुलु मॉल के पीछे चल रहे सेंटर में बिना वर्क वीजा काम कर रही थीं विदेशी युवतियां
दबंगों का दुस्साहस : रुपये के विवाद में घर में घुसकर युवती का सिर फोड़ा, बचाने आए भाई-भाभी को भी पीटा