हल्द्वानी: सालों पुरानी अवैध व्यवसायिक निर्माण की 30 फाइलें फिर खुली

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण में सालों से दबी अवैध व्यवसायिक निर्माण की पुरानी फाइलें फिर से खुल गई हैं। प्राधिकरण ने 30 फाइलों में नोटिस जारी कर दिए हैं। जिला विकास प्राधिकरण ने 1,047 फाइलों को फिर से खोल दिया है। इनमें 200 से ज्यादा फाइलें अवैध व्यवसायिक निर्माण की हैं। जो सालों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला विकास प्राधिकरण में सालों से दबी अवैध व्यवसायिक निर्माण की पुरानी फाइलें फिर से खुल गई हैं। प्राधिकरण ने 30 फाइलों में नोटिस जारी कर दिए हैं।
जिला विकास प्राधिकरण ने 1,047 फाइलों को फिर से खोल दिया है। इनमें 200 से ज्यादा फाइलें अवैध व्यवसायिक निर्माण की हैं। जो सालों से लंबित थीं, इन मामलों में सुनवाई नहीं हो रही थी। दरअसल, संयुक्त सचिव/सिटी मजिस्ट्रेट को अवैध व्यवसायिक निर्माण प्रकरणों को सुनवाई का अधिकार नहीं होता है। इस वजह से ये फाइलें सालों से लंबित थी। इधर, प्राधिकरण ने व्यवसायिक अवैध निर्माण में सुनवाई के लिए 30 फाइलों में नोटिस जारी कर दिया है।
संयुक्त सचिव की ओर से इन मामलों में नोटिस जारी किए गए हैं। अब इन मामलों में फिर से सुनवाई होगी। प्राधिकरण के अनुसार, चूंकि इन सभी मामलों में सालों का समय मिल चुका है ऐसे में उपाध्यक्ष की अदालत में सुनवाई के बाद डीएम ध्वस्तीकरण या कंपाउंडिंग के आदेश देंगे हालांकि मोहलत भी मिल सकती है। वहीं, प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि वह प्राधिकरण के लंबित मामलों के निबटारे के लिए प्रत्येक बुधवार को सुनवाई करेंगे। वह प्रत्येक बुधवार को जनता दरबार के बाद दोपहर को इन मामलों की सुनवाई करेंगे।