बहराइच: सऊदी से युवक का घर पहुंचा शव तो परिजनों में मचा कोहराम, जानें पूरा मामला

जरवल/बहराइच। ग्राम पंचायत रुदाइन निवासी एक युवक को ट्रेवल्स के द्वारा सऊदी अरब में काम के लिए भेजा गया था। 10 मार्च को सुबह बात हुई और रात में आठ बजे मौत की सूचना आई। सोमवार को शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने संबंधित एजेंट पर पुत्र की हत्या किए …
जरवल/बहराइच। ग्राम पंचायत रुदाइन निवासी एक युवक को ट्रेवल्स के द्वारा सऊदी अरब में काम के लिए भेजा गया था। 10 मार्च को सुबह बात हुई और रात में आठ बजे मौत की सूचना आई। सोमवार को शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता ने संबंधित एजेंट पर पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुदाइन निवासी अरुण कुमार वर्मा (21) पुत्र प्रेम चंद्र वर्मा बेरोजगार था।
रोजगार के लिए पिता प्रेमचंद्र ने मुस्तफा ट्रेवल्स के मालिक से नौकरी की बात कही। जिस पर मुस्तफा ट्रेवल्स द्वारा अरुण कुमार वर्मा को मार्च माह से पहले सऊदी भेज दिया गया। पिता का कहना है कि 10 मार्च को बेटे से फोन पर बात हुई। इसके बाद रात आठ बजे उसके मौत की सूचना दी गई। इस पर परिवार के लोग रोने लगे। सभी ने शव सरकार से मंगवाने की मांग की।
सऊदी से शव लखनऊ हवाई जहाज द्वारा सोमवार को पहुंचा। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा रुदाईन गांव पहुंचा। शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। पिता ने संबंधित ट्रेवल्स एजेंट पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के समझाने पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अभी इस मामले में तहरीर नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: भाजपा बूथ अध्यक्ष की तालाब में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम