रायबरेली : नहाते समय नदी में डूबने से दो की मौत, शव बरामद

रायबरेली, अमृत विचार। सोमवार को गंगा और सई नदी में नहाते समय युवक व किशोर डूब गए हैं । दोनो के शव को गोताखोरों ने नदियों से निकाला है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। पहली घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अस्तीक बाबा शिवालय के पास हुई है। …
रायबरेली, अमृत विचार। सोमवार को गंगा और सई नदी में नहाते समय युवक व किशोर डूब गए हैं । दोनो के शव को गोताखोरों ने नदियों से निकाला है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
पहली घटना हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अस्तीक बाबा शिवालय के पास हुई है। यहां सावन के हर सोमवार को मेला लगता है। मंदिर के पास में सई नदी है।नदी में काफी गहराई है। जिसमें इस समय काफी पानी भरा हुआ है।क्षेत्र के गंगागंज निवासी दीपू नाई का बेटा सचिन सोमवार की सुबह मेला देखने गया था । वह साथियों के साथ नदी में नहा रहा था । नहाते समय काफी गहरे पानी में चला गया , जिससे वह डूबने लगा। उसे डूबता देख आसपास के लोगों ने चीखना शुरू किया । उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की । काफी खोजबीन के बाद उसका शव नदी से निकाला गया है।
दूसरा मामला गंगा नदी के पूरे तीर गंगा घाट का है। ऊंचाहार थाना क्षेत्र के गांव कनकपुर निवासी विजयकांत पांडेय अपने बेटे गौरव पांडेय(10वर्ष) को लेकर गंगा स्नान करने गए थे। जहां नहाते समय अचानक उनका बेटा गहराई ने चला गया , जिससे वह नदी में डूब गया। आसपास के लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को काफी देर बाद नदी से निकाला है। गौरव कक्षा पांच का छात्र था । पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें –हरदोई : प्रेमिका से वीडियो कॉल कर रहे प्रेमी ने खुद को गोली से उड़ाया, दोस्त की बीवी से था अफेयर