लखनऊ: चंदर नगर में सड़कों की हालत खराब, गुरुद्वारे में लोगों का जाना हुआ मुश्किल

लखनऊ: चंदर नगर में सड़कों की हालत खराब, गुरुद्वारे में लोगों का जाना हुआ मुश्किल

लखनऊ। राजधानी में नगर निगम व जल निगम की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। आलमबाग के गोबिन्द गली, चंदरनगर में सड़कों की हालत खस्ता होने से इलाकायी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में इन इलाकों की कई सड़कें चलने लायक ही नहीं रहती। कई बार लोग गिरकर …

लखनऊ। राजधानी में नगर निगम व जल निगम की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। आलमबाग के गोबिन्द गली, चंदरनगर में सड़कों की हालत खस्ता होने से इलाकायी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में इन इलाकों की कई सड़कें चलने लायक ही नहीं रहती। कई बार लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं,लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

नगर निगम व जलनिगम के अधिकारियों के लापरवाही का आलम यह है कि जो सड़कें खुदी थी वह बनी नहीं। इसके अलावा जगह- जगह सीवर के ढक्कन भी टूट गये हैं। गुरुनानक नगर वार्ड के गोविन्द नगर गली में सीवर लाइन डाली गयी थी,जिसके चलते सड़कों को खोदा गया था,सीवर लाइन पड़े एक महीने से ज्यादा का समय हो रहा है,लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी है। इन सड़कों पर चलने वाले राहगीर कई बार चोटिल हो चुके हैँ। कुल मिलाकर विभागीय लापरवाही से सड़कों पर चलना जान जोखिम में डालने के बाराबर हो गया है।

बताया जा रहा है कि पूरन नगर में करीब 500 मकान पड़ते हैं,जहां से लोगों का निकलना दूभर है। इतना ही नहीं इन इलाकों में गाड़ी ले जाना भी समस्या भरा है। युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष अरोड़ा बताते हैं कि खुदी सड़कों के चलते लोगों को सुबह शाम गुरूद्वारा जाने में भी दिक्कत आती है।

यह भी पढ़ें:-सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत, एक व्यक्ति घायल