वाराणसी : सावन में बाबा विश्वनाथ धाम में टूटा भक्तों का रिकॉर्ड, 15 दिनों में 40 लाख से अधिक ने किये दर्शन

वाराणसी : सावन में बाबा विश्वनाथ धाम में टूटा भक्तों का रिकॉर्ड, 15 दिनों में 40 लाख से अधिक ने किये दर्शन

वाराणसी, अमृत विचार। सावन में बाबा विश्वनाथ धाम में 15 दिनों में 40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सावन के पहले ही दिन से लाखों की तादाद में भक्‍त बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं। सावन के सोमवार पर भक्तों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा में कहीं ज़्यादा होती …

वाराणसी, अमृत विचार। सावन में बाबा विश्वनाथ धाम में 15 दिनों में 40 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। सावन के पहले ही दिन से लाखों की तादाद में भक्‍त बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंच रहे हैं। सावन के सोमवार पर भक्तों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा में कहीं ज़्यादा होती है। बताते हैं कि कोरोना काल के दौरान भक्तों को दर्शन करने कि आजादी नहीं थी इसके चलते इस बार ये संख्या और बढ़ी है।

सावन में इतनी बड़ी संख्‍या में भक्‍तों के जुटने के साथ ही वाराणसी की गली-गली, कोने-कोने में हर-हर, बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। सावन के दोनों सोमवार पर दर्शनार्थियों के सारे रिकॉर्ड ही टूट गए। बताया जा रहा है बीते सोमवार को करीब 12 लाख भक्‍तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। सावन के अन्‍य दिनों में हर रोज करीब 2 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्‍वनाथ का जलाभिषेक किया।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: नैनीताल-काठगोदाम हाईवे पर फलदार और संरक्षित प्रजाति के 300 पेड़ों पर चलाई आरी, जिम्मेदार बेपरवाह