कांग्रेस ने तीन विधायकों को किया सस्पेंड, प्रभारी अविनाश पांडे ने बताई ये बात

नई दिल्ली। कैश कांड में फंसे पार्टी के तीन विधायकों को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें ये तीनों विधायक पार्टी की झारखंड इकाई से हैं और शनिवार शाम पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में इनके गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया था। कांग्रेस ने ये कार्रवाई रांची के खिजरी से …
नई दिल्ली। कैश कांड में फंसे पार्टी के तीन विधायकों को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है। बता दें ये तीनों विधायक पार्टी की झारखंड इकाई से हैं और शनिवार शाम पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में इनके गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया था। कांग्रेस ने ये कार्रवाई रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी के खिलाफ की है।
वहीं, हावड़ा की एसपी ग्रामीण का कहना है कि इनपुट के आधार पर पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में नेशनल हाइवे-16 पर नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका गया तो उसमें झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक थे। जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें भारी संख्या में कैश बरामद हुआ। जिसके बाद रुपये गिनने वाली मशीन मंगवाई गई थी।
पार्टी महासचिव और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तीन विधायकों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा उनपर भी करवाई की जाएगी।
अविनाश पांडे ने कहा कि बीते 8 साल में संविधान और चुनाव प्रक्रिया के तहत चुने गए लोग मोदी और अमित शाह के लिए कुछ भी नहीं हैं। ये हमने गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल और मणिपुर में हम देख चुके हैं। इन विधायकों के खिलाफ कांग्रेस कड़ा रुख अख्तियार करेगी, जोकि बाकी विधायकों के लिए सबक रहे।
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने बताई थी बीजेपी की साजिश
वहीं कांग्रेस के विधायकों की गाड़ी पैसा मिलने के बाद पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश बताई थी। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस साजिश के पीछे बीजेपी का हाथ है। वे लंबे समय से गैर बीजेपी शासित राज्य में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ये बात सार्वजनिक डोमेन में है कि उन्होंने कैसे महराष्ट्र सरकार को अस्थिर किया।
ये भी पढ़ें- ED Raid : संजय राउत का अधिकारियों की मौजूदगी के बीच पहला वीडियो आया सामने, लगाए समर्थकों ने नारे